उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट, देख लें IMD का पूर्वानुमान

खबर शेयर करें -

mausam ki jankari उत्तराखंड में मौसम, देहरादून में बारिश

उत्तराखंड में मंगलवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने सात जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार चार फरवरी को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने इन जिलों में गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है.

यह भी पढ़ें -  एनयूजे उत्तराखंड के धर्मानंद खोलिया जिलाध्यक्ष व ईश्वरी भट्ट बने महासचिव

3500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बर्फबारी भी होने के आसार हैं. बता दें बारिश होने से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. सोमवार को तापमान की बात करें तो देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड:UKPSC ने PCS परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 123 पदों पर होगी भर्ती

तापमान में आई गिरावट

बता दें मसूरी में आज सुबह से ही हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल चल रही है. वहीं चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बीती रात से ही मौसम खराब है. सुबह होते ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें मौसम बदलने से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ गई है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999