डैम में गिरा मोबाइल तो पाने के लिए बहा दिया लाखों लीटर पानी

खबर शेयर करें -

फूड इंस्पेक्टर पर अफसरी की हनक का ऐसा नशा चढ़ा कि अपने खोये मोबाइल को पाने के लिए डैम को सुखा दिया। मामला सामने के बादअफसर को सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास सोमवार को पार्टी करने के लिए छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर के लिए खेरकट्टा परलकोट डैम गए थे। इस दौरान सेल्फी लेते हुए उनका महंगा फोन डैम में गिर गया। विश्वासपर अफसरी का ऐसा नशा चढ़ा हुआ था कि उन्होंने कर्मचारियों को उनके फोन को डैम से निकालने का आदेश दे दिया। जिसके बाद डैम में डूबे फोन को ढूंढने के लिए पंप लगाकर पानी निकाला जाने लगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल डीएम ने जीजीआईसी से सिपाही धारा तक भूमिगत पानी के स्रोत के किया निरीक्षण, दिए निर्देश

10-15 फीट भरे डैम में लाखों लीटर पानी था। लगातार 3 दिन तक पंप चलाकर पानी निकाला गया। तब जाकर शुक्रवार की सुबह साहब का फोन मिल ही गया। जब इस बात की चर्चा होने लगी तो फूड इंस्पेक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि महंगा फोन था। पहले गोताखोर ने काफी कोशिश की लेकिन अंदर पत्थर भरे पड़े थे जिस कारण फोन नहीं मिल रहा था। उन्होंने बताया कि सैमसंग कंपनी का एस सीरीज का फोन था जिसकी कीमत लगभग 96 हजार रुपए है। इसलिए उन्होंने डैम खाली करवा दिया। उन्होंने कहा कि परलकोट डैम का पानी इस्तेमाल नहीं होता है और जल संसाधन के एसडीओ साहब से मैंने बात कर ली थी। उन्होंने भी कहा था कि डैम का पानी इस्तेमाल के लायक नहीं है। आप 3-4 फीट तक पानी निकाल सकते हैं। जिसके बाद 5 फीट तक पानी को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि सेल्फी लेते वक्त फोन हाथ से फिसल कर डैम में गिर गया था। आज फोन मिल गया है।

यह भी पढ़ें -  यहाँ हरिद्वार को जा रहे युवकों की बाइक ट्राॅली से टकराई, एक की युवक की मौत, एक घायल।

वहीं, मामले के तूल पकड़ने के बाद बिना अनुमति लिए डैम से पानी खाली करने के लिए जांच के आधार पर फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999