काशीपुर के हिम्मतपुर गांव में घुसा बाढ़ का पानी, 80 लोगों को किया रेस्क्यू…

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। मंगलवार रात तेज बारिश से काशीपुर का हिम्मतपुर गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है। बाढ़ के पानी के गांव में घुसने से कई कालोनियां पानी में डूब गई हैं। एसडीआरएफ की टीम ने करीब 80 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

बीती रात अचानक बारिश के दौरान हिम्मतपुर गांव में पानी भरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सभी घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर सुरक्षित स्थान तलाशते नजर आये। सूचना पर रुद्रपुर से एसडीआरएफ प्रभारी उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के हमराह हेड कांस्टेबल खीम सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल प्रदीप मेहता, कांस्टेबल राजेंद्र नाथ कांस्टेबल, रोहित परिहार मय रेस्क्यू उपकरण, राफ्ट व फ्लड रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  राजकीय पशु चिकित्सालय में फार्मासिस्ट ने चिकित्सा अधिकारी के सर पर डंडे मार कर घायल कर दिया खुद भी जहर गटका

बारिश तेज होने के कारण रेस्क्यू करने में टीम को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और हिम्मतपुर गांव से लगभग 80 लोगों को राफ्ट के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मौके पर क्षेत्र के शासन व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति का आज 62 वें भी धरना वाहन स्वामियों ने वन विभाग वन निगम के अधिकारियों की सांठगांठ के चलते स्टोन क्रेशरों मैं गड्ढे खोदकर आरबीएम निकाला जा रहा है और गोला नदी से रेते की आड़ में आरबीएम का खेल
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999