इस स्थिति से हम पूरी तरह तैयार हैं और हर संभव किसी भी मदद के लिए हमारे द्वारा टीमें तैयार की जा रही-अजय भट्ट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी –
केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने जोशीमठ को लेकर अपने बयान में कहा है कि इस स्थिति से हम पूरी तरह तैयार हैं और हर संभव किसी भी मदद के लिए हमारे द्वारा टीमें तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ को लेकर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गंभीरता दिखाकर विस्थापन से लेकर राहत कार्यों और भविष्य में जोशीमठ को किस तरह बचाया जाए इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री जी ने एक बैठक लेकर आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ दौलिया में तेंदुए का हमला, दादा व पोता गंभीर रूप से घायल


श्री भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री खुद इस स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ग्रह मंत्री भी इस स्थिति को संभाले हुए हैं सारे लोग इस बात से अस्वस्थ हैं कि किसी भी चीज की कमी कहीं होनी नहीं दी जाएगी।


इसके लिए एन0डी0आर0एफ, एस0डी0आर0एफ, डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन की टीमें भी सहयोग के लिए लगाई गई है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
श्री भट्ट ने लोगो से मनोबल बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि हम इस प्राकृतिक आपदा पर जल्दी ही नियंत्रण पा लेंगे।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं वन विभाग डोली रेंज की अवैध खनन वालों के ऊपर बड़ी कार्रवाई

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999