उत्तराखंड में बदला मौसम, चारों धाम समेत चकराता से लेकर चंपावत तक हुई बर्फबारी

खबर शेयर करें -

mausam jankari (1)

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है और चमकर बर्फबारी हुई है। प्रदेश में चार धामों से लेकर चकराता में जमकर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही हर्षिल घाटी में, चंपावत में और पिथौरागढ़ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है। जिस से ठंड में इजाफा हो गया है।

उत्तराखंड में बदला मौसम जमकर हुई बर्फबारी

रविवार को प्रदेश का मौसम बदला और उच्च पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही हर्षिल, चकराता, चंपावत और पिथौरागढ़ में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद चोटियां चांदी सी चमक उठी हैं।

यह भी पढ़ें -  रक्षाबन्धन त्यौहार के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान

बर्फबारी से खिले काश्तकारों के चेहरे

रविवार दोपहर के बाद मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र के एबटमाउंट ,मायावती, फोर्ती झूमाधुरी क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही चीन सीमा क्षेत्र के माणा पास, घस्तोली, बाड़ाहोती, सुमना क्षेत्र में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी से काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999