उत्तराखंड में कहर बरपा रहा मौसम, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -
Uttarakhand Weather News heavy rain alert uttarakhand weather

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शनिवार को भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के चार बड़े खेल परिसरों को मिला नया नाम, शासनादेश जारी

देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र दौर की बारिश होने के आसार हैं। बता दें देहरादून में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। भूस्खलन के कारण कई जगहों पर रास्ते बाधित है। मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों से भी दूर रहने की हिदायत दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999