उत्तराखंड का बदलेगा मौसम, पहाड़ों में ओलावृष्टि; मैदान में अंधड़ का अलर्ट

खबर शेयर करें -


, देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप परीक्षा ले रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ ही कई स्थानों पर बौछार पड़ी। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा, जिससे भीषण गर्मी महसूस की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पहाड़ों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में डेंगू की दस्तक, पहला मरीज मिला पॉजिटिव, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग

मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ चलने के आसार हैं। देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। दून में मंगलवार को सुबह से ही चटख धूप खिली रही और पारा तेजी से चढ़ने लगा। हालांकि, हवा चलने से दोपहर तक गर्मी से फौरी राहत रही, लेकिन धीरे-धीरे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा और तपिश बढ़ गई। दोपहर बाद कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडराने लगे।

यह भी पढ़ें -  यहां बीच रोड में ट्रक पर अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी।

पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा
हालांकि, कहीं भी वर्षा नहीं हुई और उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज दून में आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रहने की आशंका जताई है। इस दौरान सतही हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी गई है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और ओलावृष्टि होने के आसार जाताए जा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999