मौसम अपडेट(देहरादून) मौसम की करवट से बढ़ेगी ठंड, इस हफ्ते का जाने मौसम अपडेट ।।

खबर शेयर करें -

नवंबर की 10 तारीख होने को आई है और ऐसे में ठंड पूरे राज्य में धीरे-धीरे बढ़ते जा रही है इन सब के बीच राज्य के तराई क्षेत्र में कोहरा सुबह और शाम को छाने लगा है जिससे आम लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन सब के पहाड़ी इलाकों में कभी कभार बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। जिसका प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। जिससे आने वाले एक हफ्ते तक ठंड में इजाफा होगा

सर्द हवाओं के चलते दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे राज्यों में पारा तेजी से लुढ़क रहा है। इसके साथ ही ठंड का एहसास भी बढ़ने लगा है। वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। देश के अलग-अलग हिस्सों में तमिलनाडु और केरल में आज बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आठ से 10 मई के बीच हो सकते हैं पंचायत चुनाव

मौसम विभाग के अनुसार आज तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान समुद्री किनारे से मछुआरों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
झारखंड मे ठंड मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं। प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और हजारीबाग शामिल हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999