Weather update: उत्तराखंड में मौसम को लेकर IMD ने की ये भविष्यवाणी, यहां जानें अपडेट

खबर शेयर करें -

mausam ki jankari उत्तराखंड में मौसम, देहरादून में बारिश

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि दो दिनों से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है। जिस कारण ठंड में इजाफा हो गया है। इसी बीच आईएमडी ने मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है। जिसके मुताबिक उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं हिमपात होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी नैनीताल का बनभूलपुरा हिंसा के दंगाई पर लगातार कार्यवाही जारी

उत्तराखंड में मौसम को लेकर IMD ने की ये भविष्यवाणी

प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय इलाकों में कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  द्रोणागिरी ट्रैक पर गए एक पर्यटक की मौत, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

मौसम बदलने से ठंड में हुआ इजाफा

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने से इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण मध्यम हवाएं चल रही है। जिस से ठंड और भी बढ़ गई है। उच्च पर्वतीय इलाकों में तो कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पहाड़ों पर अब धूप प्यारी लगने लगी है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़। हल्द्वानी में चौकी इंचार्ज को कुचलने का प्रयास, हाथ हुआ फैक्चर

बच्चे और बुजुर्गों को सेहत का ख्याल रखने की सलाह

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी। उन्होंने बदलते मौसम को लेकर उन्होंने बच्चे और बुजुर्गों को सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी है क्योंकि इस दौरान बच्चे कई बिमारियों में चपेट में आ सकते हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999