उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम, नैनीताल समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें

Ad
खबर शेयर करें -
uttarakhand-weather-update- aaj-ka-mausam

12 july Weather Update : उत्तराखंड में इन दिनों बरसात का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश और पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 12 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज -चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. जबकि राज्य के शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओर तीव्र दौर की बारिश होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें -   खाली प्लॉट से बरामद हुई मर्सिडीज़ कार, पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा

कहां कितनी हुई बारिश ?

बता दें पिछले 24 घंटे के भीतर कांडा में 51 मिमी, धारचूला में 44 मिमी, सहस्त्रधारा में 29 मिमी भीमताल में 26 मिमी, डीडीहाट में 25 मिमी, बेरीनाग में 12.5 मिमी, कनालीछीना में 12 मिमी, कर्णप्रयाग में 6 मिमी, नैनीताल में 6 मिमी, अल्मोड़ा में 5.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.

13 जुलाई के बाद फिर बदलेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश के सभी जिलों में मानसून की एक्टिविटी बरकरार है. उन्होंने बताया रविवार 13 जुलाई को मानसून में और तेजी आने की संभावना है. जिसके बाद मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम निदेशक की माने तो फिलहाल सप्ताह भर बारिश का दौर जारी रहेगा. अधिकतर जिलों के विभिन्न हिस्सों में कई दौर की बारिश देखने को मिलेगी. ऐसे में उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999