

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को भी सात जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
देहरादून समेत सात जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 19 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.
किस जिले में कितना रहेगा तापमान
बता दें राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान आज 34°C रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा. जबकि नैनीताल में अधिकतम तापमान लगभग 21°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहने की संभावना है. वहीं हरिद्वार का अधिकतम तापमान लगभग 35°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहने की उम्मीद है.
वहीं उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान लगभग 38°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने की उम्मीद है. जबकि पौड़ी में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 16°C और चमोली का अधिकतम तापमान लगभग 25°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहs. वहीं उत्तरकाशी का अधिकतम तापमान लगभग 36°C और न्यूनतम तापमान 20°C के आसपास रहेगा