राज्य में वीकेंड शुरू हो गया है। और वीकेंड पर देहरादून के मसूरी और नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ रही। यही नहीं केंपटी फॉल की तस्वीरें सार्वजनिक कर विशेषज्ञ डॉक्टरों को केंद्र ने कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए आगाह किया जिसके बाद सरकार को तत्काल सख्ती करनी पड़ी। इस बार भी कोविड-19 के मध्य नजर मसूरी में दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है तो वही नैनीताल में नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही एंट्री मिलेगी।
मसूरी प्रशासन ने शनिवार और रविवार को क्षेत्र में दुपहिया वाहन के आवाजाही पर रोक लगाई है तो वही जिन पर्यटकों के पास बुकिंग और कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट होगी, उन्हीं को जाने दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ नैनीताल में भी जिलाधिकारी धीराज सिंह ने नैनीताल जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को रूसी और नारायण नगर पार्किंग में रोका जाएगा केवल होटल बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को ही नैनीताल में एंट्री मिलेगी। दुपहिया वाहनों को भी यही रोका जाएगा इसके बाद शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा।