
टिहरी जिले से ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग से यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है आपको बता दें की 21 अगस्त से बगड़ धार में ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग बंद था जो अब यातायात के लिए खुला गया है डीडीएमओ बृजेश भट्ट ने बताया कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बगड़धार में यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है।