पश्चिम विक्षोभ से बदलेगा मौसम, होली में बरसात की दस्तक,येलो अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के हरिद्वार,देहरादून, उत्तरकाशी ,चमोली, और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से लेकर 9:00 तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में अन्य जनपदों में भी कोई उल्लेखनीय मौसम की जानकारी नहीं दी है। मौसम विभाग ने 16 मार्च तक मौसम बुलेटिन जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गार्डन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई है इसके अलावा मौसम विभाग ने 16 मार्च को पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी और वर्ष तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशी बिजली चमकने और चमोली जनपद में भी भारी हिमपात.बरसात की संभावना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें -  बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में आंशिक से लेकर मुख्यतः बादल छाए रह सकते हैं। कहीं कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्का हिमपात होने के आसार हैं।


शुक्रवार को होली के दिन भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14, 15, 16 और 17 मार्च को भी बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि 18 मार्च को मौसम साफ रहेगा।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं रेलवे स्टेशन के सामने सरे बाजार व्यापारियों के दो पक्ष आपस में भिड़े…हुआ खूनी संघर्ष,तीन घायल, एक की हालत गंभीर


13 मार्च से लेकर और 14 मार्च को उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग , टिहरी गढ़वाल, देहरादून ,पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट है। इसके अलावा, 15 और 16 मार्च को प्रदेशभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं देहरादून में भी आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। शनिवार से प्रदेश की ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999