मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ क्या है ?, जिसका हजारों महिलाएं उठा रही लाभ, अभी तक किया लाखों का कारोबार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शुरू की गई मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना प्रदेश की मातृ शक्ति को सशक्त बनाने में वरदान साबित हो रही है. वर्तमान में प्रदेश की करीब 37 हजार से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं. बीते एक साल में योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों ने पूरे प्रदेश में 318.98 लाख का कारोबार किया है.


‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ क्या है ?
बता दें बीते साल रक्षाबंधन पर 24 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना की शुरुआत की थी. योजना का लक्ष्य महिला समूहों द्वारा बनाए उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध करना था. इसके लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला समूहों द्वारा बनाए स्थानीय उत्पादों की ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाती है. इसके साथ ही उत्पादों के मार्केटिंग की व्यवस्था की जाती है.

यह भी पढ़ें -  खनन निदेशक राजपाल लेघा के निर्देश पर कार्रवाई,स्टोन क्रशर के ई-रवन्ना पोर्टल को अग्रिम आदेश तक निलंबित

प्रदेश के 95 ब्लॉकों में की जा रही उत्पादों की बिक्री
स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर (मार्केटिंग) रोहित सिंह ने बताया कि योजना के तहत अगस्त 2023 से जून 2024 की समावधि के दौरान प्रदेश के 95 ब्लॉकों में कुल 1428 स्टॉलों के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा 318.98 लाख का कारोबार किया है. इस साल भी विभाग ने प्रत्येक महीने की 25-30 तारीख के बीच ब्लॉक स्तर पर स्टॉल लगाने और प्रदेश में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेलों पर स्टॉल लगाकर समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री को बेचने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडनिकाय चुनाव ब्रेकिंग। इस तिथि तक नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना संभव, तैयारी में जुटी सरकार, ओबीसी आरक्षण को लेकर……..

महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी में आया उछाल
बता दें इस साल देहरादून स्थित सचिवालय में स्टॉल के माध्यम से योजना की शुरुआत की गई है. जल्द ही प्रदेश के अन्य ब्लॉकों में भी स्टॉल लगाए जाएंगे. स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि योजना के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी में जबरदस्त उछाल आया है. वो आत्मनिर्भर और सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें - 

पैकेजिंग से लेकर ब्रांडिंग तक की व्यवस्था कर रही सरकार : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है. सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की पैकेजिंग से लेकर ब्रांडिंग तक की व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999