देहरादून: चलते-चलते कार में लगी अचानक आग, तीनों सवार बाल-बाल बचे, वीडियो शामिल

खबर शेयर करें -

देहरादून न्यूज़- देहरादून में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार तीनों लोग सुरक्षित बच निकले।

जानकारी के अनुसार कार संख्या UK17 C 0090 (क्रेटा), चालक दीपचंद पुत्र चमन लाल निवासी ग्राम हालू माजरा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार चला रहा था। कार में उसके साथ संजय गोस्वामी पुत्र हरी गिरी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, देहरादून तथा रजनीश कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी करगी ग्रांट, देहरादून सवार थे। सभी लोग देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  परिवहन मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 17 जुलाई 2024 को डग्गामार यात्री वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान में 115 वाहनों के चालान 15 वाहन सीज

video link- https://youtu.be/689LWRA6EWU?si=OTIYEKtLKVheNEby

जैसे ही वाहन हर्रा वाली चौकी के पास, लक्ष्मण सिद्ध मंदिर जाने वाली रोड के निकट पहुँचा, तभी अचानक कार से धुआँ निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची डोईवाला पुलिस ने स्थिति संभाली और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं- यह अज्ञात कार ने एक साइकिल सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर

हालांकि आग से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी सवार सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999