कुमाऊ सहित हल्द्वानी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं, ऐसे में अपराधिक घटनाएं ना बढ़े पुलिस भी अब पूरी तरह से सतर्क हो गई है जिसका उदाहरण डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने खुद हल्द्वानी की सड़को पर दिखाया है।
डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे आधी रात को कड़ाके की ठंड में हल्द्वानी की सड़को पर नज़र आए जहा उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल जाना साथ ही सतर्क रहने के भी निर्देश दिए दूसरी तरफ़ रोडवेज पिकेट में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी डीआईजी ने एक एक हज़ार रुपए का रिवार्ड देकर उनका मनोबल बढ़ाया उन्होंने सड़को पर जल रहे अलाओ पर खड़े हो कर हाथ सेक रहे लोगो से भी उनका हाल चाल जान।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी :उत्तराखंड की शहद की पहचान अब विदेशों तक, अंतरराष्ट्रीय हनी बी फेस्टिवल पहुंच शहद की ले स्वाद
दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर में हुई घटना पर उन्होंने कहा की अमृतसर की घटना बेहद संवेदनशील है जिसपर हमारे द्वारा पूरे कुमाऊं में अलर्ट जारी किया गया है साथ ही खास तौर पर तराई के छेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के भी निर्देश दिए गए है और सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए है।