आखिर क्यों धीरज को खाना पड़ा जहर,हुई मौत

खबर शेयर करें -

राज्य के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर देर रात धीरज नाम के युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। धीरज मोबाइल की दुकान पर काम करता था। परिजनों का कहना है कि दुकान के मालिकों ने धीरज पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे लाठियों से पीटा। वो उसे घसीटकर साथ ले जा रहे थे, परिजनों ने दुकान संचालकों को 10 हजार रुपये देकर किसी तरह धीरज को उनके चंगुल से छुड़ाया, लेकिन इस घटना से धीरज भीतर ही भीतर बुरी तरह टूट चुका था। चोरी के आरोप और पिटाई से आहत होकर धीरज ने शाम को जहर खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर धीरज की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल बन गया। धीरज के परिजन और ग्रामीण देर रात बाजपुर कोतवाली पहुंच गए और दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

यह भी पढ़ें -  चंपावत में 1 दिन दौरे पर पहुंचे सीएम रावत जानिए क्या कहा उन्होंने हमारी इस रिपोर्ट में

हंगामे की सूचना पर सीओ बंदना वर्मा मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया। धीरज का परिवार बाजपुर के नरखेड़ा गांव मे रहता है।मां गीता देवी ने बताया कि उनका बेटा धीरज करीब दो साल से बाजपुर में स्थित गोयल मोबाइल शॉप पर काम कर रहा था। बुधवार की दोपहर दुकान मालिक अजय, मोनू और संदीप गोयल लाठी-डंडे लेकर उसके घर में दाखिल हुए और कहा की धीरज ने छह हजार रुपये चोरी किए हैं। दुकान मालिक चोरी का आरोप लगाकर धीरज को लाठी-डंडों से पीटने लगे। जब मां बेटे को बचाने के लिए आगे बढ़ी तो आरोपियों ने उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी धीरज को घसीटकर अपने साथ ले जाने लगे। बेटे की जान खतरे में देख परिजनों ने किसी तरह दस हजार रुपये देकर धीरज को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। चोरी के आरोप और पिटाई से धीरज गहरे सदमे में था। शाम को उसने जहर खा लिया। इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। बहरहाल मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999