प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के माध्यम से विकास रथ एवं एलर्इडी वाहन के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों में किया

खबर शेयर करें -
सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत आम जन मानस को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के माध्यम से विकास रथ एवं एलर्इडी वाहन के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जनपद बागेश्वर में भी विकास रथ एवं एलर्इडी वाहन एवं नुक्कड़ नाटक दल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को उपलब्ध करार्इ गयी है। विकास रथ एवं एलर्इडी वाहन के माध्यम से जनपद के चिन्हित स्थानों में इसका व्यापक रूप से प्रचार हो इसके लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जनपद में विकास रथ यात्रा के कार्यक्रमों को संपादित करने के लिये तथा आम जन मानस को इसकी जानकारी उलपब्ध कराने के लिये जिलास्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया, जिनकी देखरेख में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम संपादित किया गया है।  

जनपद बागेश्वर के विकास रथ/एलर्इडी वाहन/नुक्कड़ नाटक की टीम लीडर बिभू कृष्णा ने जानकारी देते हुये कहा कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखण्ड द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद बागेश्वर में उनके टीम एवं एलर्इडी रथ के माध्यम से जनपद के दूरस्थ क्षेत्र जिसमें खरकिया, बदियाकोट, कर्मी, पतियासार, सौंग, शामा, लीती, गोगिना, धरमघर, स्यांकोट, कमेडी देवी, सानिउडियार, विजयपुर आदि सूदूर पर्वतीय गॉव में एलर्इडी वाहन एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है इसके साथ ही सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रकाशित प्रचार साहित्य एवं कलैण्डर का भी आम जन मानस में वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद बागेश्वर के तीनों विकास खण्डों में सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपादित किया गया है जिसके लिये उन्होंने जिला अधिकारी सहित सभी अधिकारियों के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है।

                   
Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, 19 को तूफानी बारिश का अंदेशा, रेड अलर्ट..

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999