मोटाहल्दू क्षेत्र से बिना रॉयल्टी खनन सामग्री लाकर उत्तर प्रदेश को भेजी जा रही थी, वन विभाग ने ऐसा किया काम कि……

खबर शेयर करें -

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज की अवैध निकासी के विरुद्ध कार्यवाही। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी वैभव कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से आरबीएम तस्करी कर रहा एक वाहन/ट्रक को किया सीज़ . * मुखबिर खास की सूचना पर रेंजर डौली के नेतृत्व में दिनांक 16/09/22 की रात्रि में समय 12.00 PM पर लालकुआ बरेली नेशनल हाइवे के शांतिपुरी वैरियर पर में वन उपज आरबीएम का अवैध अभिवहन करने पर एक 10 टायर ट्रक हाईवा पंजीकरण नंबर UK 07 CB 5726 को पकड़ लिया । वाहन को लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि उक्त ट्रक द्वारा बिना रॉयल्टी के लगभग 250 कुंटल आरबीएम का अभिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गए।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है, प्रारंभिक स्तर पर मोटा हल्दू क्षेत्र से वन उपज आरबीएम का अवैध अभिवहन किए जाने की पुष्टी हो रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि हाईवे का निर्माण करने वाली एक कंपनी का यह आरबीएम हो सकता है जिसको चोरी एवं गुपचुप तरीके से बिक्री किया जा रहा था।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , वन दरोगा दिनेश पंत, सतेन्द्र नाथ दुबे चालक शाहिद वेग सामयिक कर्मी मनोहर जोशी, सोनू कार्की,अर्जुन भाकुनी , हरि राम, नंदा बल्लभ जोशी आदि थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा तो सड़क पर लेट गया ड्राइवर, बोला: मैं कब तक चालान भरुंगा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999