कोविड केयर अस्पताल के संबंध में डीएम ने सेना के अधिकारियों से की बात

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा- कोरोना वायरस के इलाज हेतु जिला प्रशासन व सेना के सहयोग से रानीखेत में दिनांक 17 मई से शुरू होने वाले सिविल-मिल्ट्री संयुक्त कोविड केयर अस्पताल के संबंध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज सेना के अधिकारियों व संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमें कोविड चिकित्सालय खोलने पर फोकस करना होगा जिससे कोरोना मरीजों का इलाज निकटवर्ती स्थानों में ही किया जा सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए कहा कि चिकित्सालय हेतु डॉक्टर, नर्स अन्य आवश्यक संसाधन जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे वही चिकित्सालय हेतु पीपीई किट, आवश्यक दवाइयां एवं अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे इसके लिए उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को तत्काल डिमांड प्रेषित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  सचिवालय से अब ये अधिकारी गिरफ्तार.. अब तक 16 अरेस्ट


जिला अधिकारी ने बताया कि इस कोविड चिकित्सालय में 40 बेड स्थापित किये जायेंगे जिसमें 10 बेड आॅक्सीजन सुविधायुक्त होंगे और इन सुविधायुक्त बेडो को और बढ़ाया जायेगा। इस चिकित्सालय में सभी आवश्यक औषधियां/चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था की गयी है जिन्हें सैन्य चिकित्सालय के अधिकारियों को हस्तगत किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कोविड चिकित्सालय सिविल क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों के त्वरित उपचार हेतु स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर में सेना के कुशल चिकित्सको द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का उपचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी बेड़ों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी इसके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अतिरिक्त बेड भी रखे जाएंगे जिसमें हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कोविड केयर चिकित्सालय में आधारभूत चिकित्सकीय सुविधायंे उपलब्ध कराने हेतु मा0 विधायक रानीखेत करन महरा द्वारा अपनी विधायक निधि से धनराशि प्रदान की है। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सालय हेतु आवश्यक संसाधन एव मैन पावर की डिमांड प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कोविड केयर में सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु स्थानीय एवं सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतुु डा0 बी0के0 गड़कोटी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इस दौरान सेना के कर्नल माथुर, मेजर ऋषि के अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सविता ह्यांकी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल ढींगरा, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999