महिला को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी फेसबुक मित्र ने 16 लाख की ठगी

खबर शेयर करें -

वादिनी मुकदमा श्रीमती शीला चतुर्वेदी पत्नि दीपक कुमार निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ द्वारा एक किती तहरीर कि प्रार्थिनी की दिनांक 20/09/2021 को एक क्रिस ईडन नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये बातचीत हुई दोस्ती होने व दिनांक 07/10/2021 को मोबाइल से प्रार्थिनी के पास फोन आया कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट से बोल फोन आने और पार्सल लंदन से आने की जानकारी देकर उक्त पार्सल को सेवी द्वारा पकड़ लेने व पार्सल ज्यादा पैसे का होने की जानकारी देकर और पार्सल भेजे जाने के नाम पर वादिनी मुकदमा से धोखाधड़ी करते हुये लेट पेमेन्ट का इशू बनाकर वादिनी को डरा धमका कर एवं ब्लैकमेल कर धीरे-धीरे 28/10/2021 तक कुल मु0 -15,85,000/- रूपये खाते में डालवा लेने तथा उसके बाद भी प्रार्थिनी को लगातार फोन करके रूपयों की मांग करने पर वादिनी को उक्त महिला की नियत पर शक होने के उपरान्त उपरोक्त महिला द्वारा दिये गये रसीद आदि की जाँच करायी तो वह फर्जी निकलने के उपरान्त क्रिस ईडन नामक व्यक्ति व एक अन्य महिला अज्ञात के विरूद्ध दी गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 fir no-402/21 u/s- 420 ipc पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कृपाल सिंह के सुपुर्द की गयी । अभियोग के सफल निस्तारण हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल व पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआँ के र्निदेशन में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ नेतृत्व में गठित एस0ओ0जी/ सर्विलांस साईबर सैल टीम के हे0कानि0 प्रो0 दीपक अरोरा तथा थाना हाजा के विवेचक मुकदमा उ0नि0 कृपाल सिंह व कानि0 432 ना0पु0 अनिला शर्मा द्वारा दिनांक 16-12-2021 को चन्दन बिहार निलोठी निहाल बिहार पुलिस स्टेशन बाहरी जिला दिल्ली से पतारसी – सुरागरसी/सर्विलांस व जरिये मुखविर की सूचना अभियुक्त करीम कोन S/O जेरीगोवे सोवन्डे R/O अयंमा ओवरयन अफ्रीका हाल निवासी निलौठी चन्द्र बिहार थाना निहाल बिहार बाहरी जिला – दिल्ली उम्र- 24 वर्ष को मय धोखाधड़ी की में प्रयुक्त मोबाइल, लेपटोप, 10 सिम कार्ड जिसमें 04 लायक मोबाईल 03 लिवेरा 01EE व 01 एअरटेल व 01 अन्य, 07 ए0टीएम कार्ड हैं , दो बैंक पासबुक पासपोर्ट नं0 17AL54755 करीम कोन आईबोरयन राष्ट्र के गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस हुई दुर्घटना की शिकार, परिचालक की मौत


बरामदगी का विवरण:-
1- सेमसंग कम्पनी का बरंग काला जिसमें एअरटेल कम्पनी का मो0नं0 9958139981 सिम लगा है जिसमें IMEI चैक करने पर IMEI 1ST 353089182149944/01 , 2- 354882672149948/01 है
2- रेडमी कम्पनी वरंग नीला जिसमें सिम नही है । जिसके IMEI NO-862183044809193 व 862183044809201 है । जिसकी IMEI-862183044809193 घटना में ईस्तेमाल मोबाईल नं0 7085528522 की IMEI की एक IMEI से हुबहु मेल खाती है ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश अर्लट

3- एक मोबाईल फोन एप्पल कम्पनी व रंग गुलाबी जिसमें मोबाईल नं0 8729988735 एयरटेल कम्पनी का
4-एक लैपटाँप खुली स्थिति में LEN0VO कम्पनी वरंग काला मय चार्जर

5- तीन अन्य मोबाईल फोन क्रमशः नं0 1 सैमसंग कम्पनी व रंग गुलाबी 2- कम्पनी ZTE वरंग सफेद , 3- कम्पनी ITEL वरंग काला बन्द हालत
6- एक वाईफाई डोंगल
7-10 सिम कार्ड जिसमें 04 लायक मोबाईल 03 लिवेरा 01EE व 01 एअरटेल व 01 अन्य
8- 07 ए0टीएम कार्ड अलग अलग बैंको
9- साथ ही दो बैंक पासबुक क्रमशः नं0 1- नम्बर विजया बैंक 2- यूनियन बैंक जिसका
10- पकड़े व्यक्ति पासपोर्ट नं0 17AL54755 नाम करीम

यह भी पढ़ें -  अक्षय तृतीया पर सर्व मंगल की कामना के लिए किया गया महायज्ञ

गिरफ्तार अभियुक्त:–
1- अभियुक्त करीम कोन S/O जेरीगोवे सोवन्डे R/O अयंमा ओवरयन अफ्रीका हाल निवासी निलौठी चन्द्र बिहार थाना निहाल बिहार बाहरी जिला – दिल्ली उम्र- 24 वर्ष
गिरफ्तार टीम:-
1- उ0नि0 कृपाल सिह
2 –हेकानि0प्रो0 दीपक अरोरा—सर्विलांस/एस0ओ0जी0 टीम
3-कानि0 अनिल शर्मा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999