धारदार हथियार से महिला ने की पति की हत्या ,बेटी संग हुई फरार

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहां पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धरमूवाला गांव में पति की हत्या के आरेाप में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला पति की हत्या के बाद से ही अपनी बेटी के साथ फरार है। वह हल्द्वानी की रहने वाली है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।दरअसल गत दिवस सुबह बिजनौर के धरमूवाला गांव में प्रीतम सिंह नामक एक व्यक्ति की लाश उसके कमरे से बरामद की गई थी। प्रीतम सिंह का गला धारदार हथियार से रेता गया था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस के दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  प्री आरडी परेड में एनएसएस स्वयं सेवी का चयन

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर पर कोई दूसरा सदस्य नहीं था।पता करने पर ग्रामीणों ने बताया कि 57 प्रीतम सिंह की पहली पत्नी की मौत चार साल पहले हो चुकी है। उससे प्रीतम के एक बेटा व तीन बेटियां है। सभी का विवाह हो चुका है। एक साल पहले प्रीतम सिंह ने अपनी दूसरी शादी कर ली। यह महिला हल्द्वानी की रहने वाली है। उसका नाम वाचली देवी बताया गया। उसके साथ उसकी तीन चार साल की बेटी भी थी। लेकिन घटना के बाद से मां बेटी दोनों लापता हैं।प्रीतम सिंह के बेटे कैलाश ने अपनी सौतेली मां वाचली देवी पर हत्या का अंदेशा जताते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। अब पुलिस वाचली और उसकी बेटी की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999