डिलीवरी के बाद महिला की दर्दनाक मौत, पेट में रह गई थी पट्टी, परिवार ने अस्पताल में किया हंगामा

खबर शेयर करें -
mother care hospital

देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 26 साल की महिला की डिलीवरी के कुछ दिन बाद दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

डिलीवरी के बाद महिला की दर्दनाक मौत

मामला आराघर स्थित मदर केयर निजी अस्पताल से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, ज्योति प्रज्वल (26) निवासी लखीबाग ने 29 जनवरी को मदर केयर अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के चार दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। डिलीवरी के करीब दस दिन बाद ज्योति के पेट में लगातार दर्द रहने लगा।

यह भी पढ़ें -  मंदिर में शराब पीने से टोका तो कर दी महंत व शिष्य की हत्या, दो सगे भाईयों के साथ गैंगस्टर गिरफ्तार

महिला की हालत देख किया ग्राफिक एरा रेफर

ज्योति के परिजन उन्हें दोबारा उसी अस्पताल में जांच के लिए लेकर गया, लेकिन टेस्ट के बाद भी डॉक्टर स्पष्ट कारण नहीं बता पाए। हालत में सुधार न होने पर लगभग 20 दिन पहले महिला को फिर से मदर केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अस्पताल प्रशासन ने ज्योति को ग्राफिक एरा अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ऑपरेशन के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें -  नीट परीक्षा में अक्षत ने लहराया परचम ,ऑल इंडिया स्तर पर पहले स्थान प्राप्त कर हल्द्वानी क्षेत्र का नाम किया रोशन

पेट में रह गई थी पट्टी

डॉक्टरों ने जांच में पाया कि ज्योति के पेट में ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल की गई पट्टी रह गई थी। इससे गंभीर इन्फेक्शन फैल गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि यह अस्पताल की घोर लापरवाही है। अगर समय पर सही जांच और इलाज किया जाता, तो ज्योति की जान बचाई जा सकती थी।

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

महिला की मौत के बाद परिजनों ने मदर केयर अस्पताल में महिला का शव रखकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर हत्या जैसी लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में 2 की मौत
dehradun news
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

ज्योति ने पीछे छोड़ा 8 महीने का बेटा

ज्योति की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि ज्योति का पति पंचर जोड़कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। ज्योति ने कुछ ही महीने पहले अपने बेटे को जन्म दिया था। अब परिवार अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999