कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम पर कार्यशाला का आयोजन।शिक्षा के बारे में शिक्षित करना’ विषय पर चर्चा हुई, एक्सपर्ट्स ने कहा बच्चों की क्षमता को पेरेंट्स पहचाने।

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा शनिवार को यहां दुमकाबंगर उमापति स्थित इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) के अंतर्गत स्ट्रेस मैनेजमेंट के के टिप्स दिए गए इसके अलावा अभिभावकों को ‘शिक्षा के बारे में शिक्षित करना’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षिका प्रधानाचार्य माउंट लिटराजी स्कूल राजेश देवरानी और प्रधानाचार्य डी.पी.एस हरिद्वार संगीता जोशी द्वारा कार्यशाला को संचालित किया गया।
कार्यशाला में नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि भारत को ज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में महाशक्ति बनाना नवीन शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य है। बताया गया कि प्रत्येक बालक अपनी क्षमता अनुसार अलग-अलग प्रकार से सीखता है ।उनकी क्षमताओं को पहचानना शिक्षक के साथ साथ अभिभावकों के लिए अति आवश्यक है। पेरेंट्स अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से न करके उसकी क्षमताओं को पहचानें और एक स्वस्थ, तनावमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
प्रधानाचार्या इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल कमला जोशी प्रबंधक उमाशंकर जोशी प्रशिक्षक राजेश देवरानी व संगीता जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l स्कूल की अध्यापिका भावना भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित उक्त कार्यशाला में जनपद के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया ।
फोटो। कार्यशाला में प्रतिभाग करते शिक्षक शिक्षिकाएं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ हाईवे: पीपलकोटी के पास हादसा, गुजरात के यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलटा, मची चीख पुकार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999