यमुनोत्री धाम ने ओढी बर्फ की चादर

खबर शेयर करें -

राज्य के उत्तरकाशी जिले से अब तक की बड़ी खबरें सामने आ रही है जानकारी के अनुसार राज्य में बीते दिन से मौसम साफ है। दिन में चटख धूप खिली हुई है। वहीं रात में हल्की ठंड है। बता दें कि देहरादून में तो दिन में गर्मा का एहसास हो रहा है लेकिन रात में ठंड भी सता रही है। वहीं बात करें पर्वतीय जिलों की तो केदारनाथ समेत बदरीनाथ में बर्फबारी हुई है जिससे आस पास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है।वहीं उत्तरकाशी के यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई है जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के चेहरे खिले। लोगों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया। चारधाम यात्रा मार्ग भी सुचारू हैं। बता दें कि आज बुधवार दोपहर को यमुनोत्री धाम में मौसम ने अचानक करवट बदली। यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई। विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने धाम बर्फबारी का लुत्फ उठाया । व्यापारियों के चेहरे भी खिले क्योंकि बर्फबारी के कारण बाहरी राज्यों के लोग यहां रुख कर रहे हैं जिससे व्यापार भी बढ़ रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एलबीएस में स्वच्छता, वृक्षारोपण, श्रद्धांजलि एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन