यमुनोत्री विधायक का आरोप, बोले चारधाम यात्रा की अनदेखी कर रही सरकार, CM आवास घेराव का किया ऐलान

खबर शेयर करें -
Breaking uttarakhand news

यमुनोत्री से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने धामी सरकार पर चारधाम यात्रा की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। डोभाल का कहना है कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से चरमरा गई है। साथ ही विधायक ने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार, खनन और नौकरशाही पर भी सवाल उठाए हैं।

चारधाम यात्रा की अनदेखी कर रही सरकार: MLA

यमुनोत्री के निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार यमुनोत्री विधानसभा और चारधाम यात्रा की लगातार अनदेखी कर रही है। डोभाल ने दावा किया कि चारधाम यात्रा इस बार पूरी तरह से चरमरा गई है और इसके पीछे केवल प्राकृतिक आपदाएं ही नहीं, बल्कि सरकार की नीतिगत लापरवाही और षड्यंत्र भी जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें -  परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, उत्तराखण्डवासियों के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लाना है: यादव

नौकरशाही के कारण और बिगड़ रहे हालात

विधायक ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, खनन और नौकरशाही के कारण हालात और बिगड़ रहे हैं। डोभाल ने कहा कि सरकार पहाड़ों पर केवल उन्हीं अधिकारियों और लोगों को भेजती है जो इन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाते हैं। चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रियों को चैकिंग और नियमों के नाम पर परेशान किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था पर भी चोट पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस पलटी

22 सितम्बर को किया सीएम आवास घेराव का ऐलान

निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे 22 सितम्बर को कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल यमुनोत्री ही नहीं, बल्कि पूरे चारधाम यात्रा और उत्तराखंड की गरिमा बचाने के लिए होगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999