नेशनल गेम्स की तारीख खिसक सकती है आगे, अब इस डेट से करवाने का है प्लान

खबर शेयर करें -

cm dhami

38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी इस बार उत्तराखंड कर रहा है। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने थे। लेकिन अब इन खेलों की तारीख आगे खिसकने की बात सामने आ रही है। राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी के बजाय 15 फरवरी से दो मार्च के बीच कराए जा सकते हैं। जल्द ही नेशनल गेम्स के लिए नई तारीखों का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  बड़ीखबर-जनता दरबार से निकलते ही CM योगी के आवास के बाहर महिला ने पेट्रोल छिड़क लगा ली आग

नेशनल गेम्स की तारीख खिसक सकती है आगे

नेशनल गेम्स की तारीख आगे खिसक सकती है। मंगलवार को शासन में मुख्यमंत्री और खेल मंत्री बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद नई तारीखों का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीचे होने वाले नेशनल गेम्स अब 5 फरवरी से दो मार्च के बीच करवाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  मलबा आने से टनकपुर-चंपावत हाइवे बंद, सैकड़ों वाहन और यात्री रास्ते में फंसे

राज्य की खेल तैयारियों को लेकर उठे सवाल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ जीटीसीसी की बैठक हउई। इस बैठक में राज्य की खेल तैयारियों को लेकर कई सवाल उठे हैं। देहरादून के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक खोदा होने की तस्वीरें फेडरेशन के कुछ सदस्यों ने आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा के सामने रखी। इन फोटोस को दिखाकर आरोप लगाया गया है कि ट्रैक को मनमाने ढंग से खोद दिया गया है। अब इसे दोबारा से तैयार किया जाएगा। जिसमें दो महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है। इसलिए नेशनल गेम्स की तारीखों के आगे बढ़ने की बात सामने आ रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999