हल्द्वानी: चुनाव सिर पर है तो सरकार को अब जनता का फ्रिक होने लगी है. यहीं कारण है कि अब सरकार के मंत्री और विधायक कहीं पर जनता की पीड़ा को लेकर धरने पर बैठ रहे हैं तो कहीं पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे है. ताजा मामला नैनीताल जिले का है, जहां कैबिनेट यशपाल आर्य ने एक सभा में अधिकारी को जमकर फटकार लगाई.
मामला नैनीताल जिले के ज्योलीकोट क्षेत्र का है. जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों की जन समस्या सुन रहे थे. इस दौरान स्वीकृत कराए गए पेयजल योजना के काम एक साल के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंत्री यशपाल आर्य से की तो मंत्री जी ने मौके पर ही अधिकारी को तलब कर लिया.
मंत्री यशपाल आर्य ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय को कार्यक्रम के दौरान जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं अधिकारियों की लापरवाही पर मंत्री ने अधिशासी अभियंता को बोरिया बिस्तर बांधने तक की बात कह डाली.
ज्योलीकोट क्षेत्र में नैनीताल विधायक संजीव आर्य की विधायक निधि से पेयजल योजना के लिये धन स्वीकृत करवा लिया गया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते उस पर काम अभी तक नहीं किया जा सका. ऐसे में जनपद के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय को भरी सभा में कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अपना बोरिया बिस्तर बांध लो यदि इस काम को तुम नहीं कर सकते.
गौरतलब है कि अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने मंत्री के सामने सफाई देते हुए कहा कि कोविड के चलते योजना का टेंडर नहीं पड़ पाया था, जिसके चलते देरी हुई है. ऐसे में मंत्री ने अधिकारी को कड़े शब्दों में जल्द से जल्द काम पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं.