यशपाल के घर में हुई चोरी बदमाशों ने पिता पुत्र को बंधक बनाकर पीटा

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। अभी एटीएम से लूट के मामले को दो दिन भी नहीं हुए थे कि एक और मामला सामने आया है। काशीपुर में बदमाशों ने एक घर में घुसकर पिता और पुत्र को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वो घर से लाखों की नकदी और जेवर लेकर भाग गए।

घर में घुसकर पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीटा
काशीपुर में मंगलवार रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। अभी तक एसबीआई एटीम को लूटने के मामले का खुलासा नहीं हो पाया था कि बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि दड़ियाल रोड पर स्थित स्कूल संचालक यशपाल सिंह चौहान के घर में कुछ नकाबपोश जबरदस्ती घुसे और उनके बेटे और उन्हें बंधक बनाकर उनको पीटा। इसके बाद घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आठ से ज्यादा बदमाश घर में घुसे थे।

यह भी पढ़ें -  महिला से कार में किया दुष्कर्म, फिर रात भर कार में किया बंद

हथियारों के साथ आए थे नकाबपोश बदमाश
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे नकाबपोश बदमाश यशपाल सिंह चौहान के घर में घुसे। उन्हें और उनके बेटे हिमांग को बंधक बनाकर पीटा। इस दौरान मकान में किराए पर रहने वाली दो युवतियां उठ गई। उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर घटना की जानकारी पुलिस और पड़ोसियों को दी। लेकिन जब तक पड़ोसी पहुंचे बदमाश लूट के बाद फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें -  लोनिवि के अतिक्रमण हटाओ फरमान से ग्रामीण हुए हलकान।अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर लगाई गुहार।

चोरों का नहीं चल पाया पता
पड़ोसियों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। लेकिन पुलिस को अब तक बदमाशों को बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999