युवती ने पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप………….. महामहिम राज्यपाल ने की यह कार्रवाई

खबर शेयर करें -

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर पर युवती ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर युवती से अमर्यादित बात करते थे, जिसकी रिकॉर्डिंग युवती की मां ने राज्यपाल को भेज दी।
अब राज्यपाल के सचिव ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजकर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करने को कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पिछले साल का है। एक साल तक जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मामला राजभवन तक पहुंच गया। इसके बाद जाकर इस मामले में जांच बैठी है।
मामला वर्ष 2022 का है, जहां गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पादप रोग विज्ञान विभाग में वर्ष 2022 में खटीमा की एक युवती ने विश्वविद्यालय में संचालित एक प्रोजेक्ट में काम करने के लिए आवेदन किया था।
कमेटी ने उसका चयन कर दिया। लेकिन एक महीने बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसके चयन को नियम के विरुद्ध बताकर प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया। युवती का आरोप है कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उसे फोन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे। प्रोफेसर के खिलाफ युवती की मां ने महामहिम राज्यपाल से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की सबसे बड़ी यूनियन के अध्यक्ष एवं एवं दिग्गज श्रमिक नेता को हुआ ब्रेन हेमरेज…………… दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती…………. हालत चिंता जनक…

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999