उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, सात जिलों में येलो अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आज बारिश के आसार बने हुए हैं। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

हवाओं की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। साथ ही कुछ इलाकों में गर्जन और बिजली चमकने की भी संभावना है। मौसम में आ रहे इस बदलाव से प्रदेशवासियों को तेज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  SOG/ मुखानी की संयुक्त टीम व थाना बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 16 जुआरियों की हुई गिरफ्तारी, मौके से लाखों रुपये बरामद

बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए खुले में न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी कैबिनेट में इन फैसलों पर लगी मुहर,पढ़े खबर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999