देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ “आप” पार्टी का धरना प्रदर्शन हल्द्वानी में

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :- आमआदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू के नेतृत्व में आप के कार्यकर्ताओं द्वारा बुद्ध पार्क तिकोनिया चैराहा हल्द्वानी में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके उपरान्त जुलूस निकालते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई है महंगाई में इजाफा हुआ है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें कम होने के बावजूद देश की जनता को पेट्रोलियम के महंगे दाम चुकाने को बाध्य किया जा रहा है। स्थिति यह है कि सामान्य व्यक्ति अब वाहन चलाने से बच रहा है। एक तो कोरोना की मार उस पर महंगाई ने हर किसी की कमर तोड़कर रख दी है। केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। लाॅकडाउन के बाद से लगातार तेल के दामों में इजाफा किया गया है। डीजल के रेट बढ़ने से ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार भी प्रभावित हुआ है जिस कारण माल ढुलाई की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। जिससे बाहर से आने वाला हर एक सामान दोगुनी कीमत में बिक रहा है। खाद्य पदार्थों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। आम आदमी को अपने जीवन यापन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रसोई का पूरा बजट गड़बड़ा गया है। उद्योग धंधे ठप्प हो रहे हैं। व्यापारी तबाह हैं। सरकार आम जनता की रोजगार एवं महंगाई की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है और सत्ता में बैठी भाजपा इस समय भी अपनी राजनीति से बाज नहीं आ रही है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू, संगठन मंत्री रक्षित वर्मा, दीप पाण्डे, रमेश कांडपाल, देवेश कुमार, त्रिलोचन जोशी, सागर पाण्डे, शबाब खान, दिपक पाण्डे, काशी उपाध्याय, नरेन्द्र कुमार, सुरेश जोशी, मन्जू देवी, लक्ष्मी, मनोज नेगी संगठन मंत्री व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान महिला की मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999