संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हरियाणा के गुरुग्राम में संचालित संस्था के बच्चों के साथ मुक्तेश्वर घूमने आए एक युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
गुरुग्राम स्थित सेक्टर-52 निवासी हरीश श्रीवास्तव का बेटा रोहित श्रीवास्तव (42) पांच मार्च की शाम गुरुग्राम में संचालित एक संस्था की ओर से नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर घूमने आया था। रोहित के ममेरे भाई प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि रोहित को बचपन से ही मानसिक तौर पर परेशानी थी। पिछले तीन वर्षों से वह इस तरह के बच्चों को रखने वाली संस्था में ही रह रहा था। संस्था के करीब 20 बच्चों और स्टाफ के साथ वह मुक्तेश्वर पहुंचा था। पांच मार्च को उसे सर्दी-बुखार की दिक्कत हुई। समूह में आए फिजिशियन ने दवा दी, जिससे रोहित को आराम मिला, लेकिन इसके बाद छह मार्च को ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर रोहित को निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे मुक्तेश्वर सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  शौचालय का दरवाजा खोलते ही सफाई कर्मी के उड़ गए होश,प्रेमी जोड़ो की आपत्तिजनक हरकत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999