कावड़ लेने जा रहे युवको की सड़क हादसे में मौत

खबर शेयर करें -

एक बाइक पर सवार होकर तीन साथी कावड़ लेने के लिए हरिद्वार आ रहे थे। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार सहित दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक को गंभीर अवस्था में रुड़की अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक कावड़ लेने के लिए हरिद्वार आ रहे थे। शनिवार की सुबह करीब 6 बजे जैसे ही वह रुड़की कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मुंडियाकी गेट के सामने पहुंचे तो तेज गति के कारण बाइक नियंत्रित नहीं हो सकी तथा सड़क पर आगे चल रहे एक ट्रक के पीछे जा घुसी। दुर्घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे उनके द्वारा घायलों को निकाला गया, लेकिन तब तक दो युवकों ने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि दो युवकों की मौत हो चुकी है जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा भीमताल एवं हल्द्वानी मतदान /पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना


पुलिस ने एक निजी वाहन से घायल को रुड़की अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि मृतक की जेब से एक आईडी मिली है, जिससे उसकी शिनाख्त मानवेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश 26 वर्ष निवासी बहादुरपुर रैंचाई रूखला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। अन्य के पास से किसी प्रकार की कोई आईडी या अन्य प्रपत्र नहीं मिल पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को प्राथमिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने मोर्चरी भिजवा दिया है। घायल का उपचार हायर सेंटर में चल रहा है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999