YouTube Feature: छोटे यूट्यूबर्स की लॉटरी! यूट्यूब ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर, हर किसी की होगी चांदी

खबर शेयर करें -

youtube-hype-feature-for-small-creators

YouTube Feature: छोटे यूट्यूबर्स के लिए एक अच्छी खबर है। यूट्यूब ने अपने छोटे और उभरते हुए क्रिएटर्स को चमकने का नया मौका दिया है। प्लेटफॉर्म ने ‘Hype’ नाम का फीचर लॉन्च किया है, जो दर्शकों को ये ताकत देता है कि वे तय कर सकें कौन सा नया टैलेंट सुर्खियों में आए। इसका सीधा मकसद उन क्रिएटर्स को पहचान दिलाना है। जो बड़ी-बड़ी चैनलों की भीड़ में अक्सर दब जाते हैं।

क्या है YouTube का नया फीचर Hype

हाइप फीचर दरअसल एक वोटिंग टूल जैसा है। जहां दर्शक अपने पसंदीदा छोटे क्रिएटर्स यानी जिनके सब्सक्राइबर 5 लाख से कम हैं, उनके वीडियो को हाइप कर सकते हैं। लेकिन इसकी सीमा है। हर यूज़र हफ्ते में सिर्फ तीन वीडियो को ही हाइप कर पाएगा।

  • हाइप पॉइंट्स और लीडरबोर्ड: जितने ज्यादा हाइप मिलेंगे, उतने पॉइंट्स जुड़ेंगे और उसी हिसाब से वीडियो यूट्यूब के Explore सेक्शन में बने खास लीडरबोर्ड पर दिखाई देंगे।
  • बैज और बूस्ट: जिन वीडियो को हाइप मिलेगा, उन पर एक खास ‘Hyped’ बैज दिखेगा और छोटे चैनलों को एक्स्ट्रा बूस्ट भी दिया जाएगा, ताकि उनका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – यहां बोर्ड परीक्षा देने गई छात्रा से दुष्कर्म

दर्शकों और क्रिएटर्स को होगा फायदा

यह फीचर दोनों के लिए गेम-चेंजर हो सकता है।

  • दर्शक –दर्शकों के लिए अगर कोई यूज़र लगातार वीडियो को हाइप करता है, तो उसे हर महीने एक ‘Hype Star Badge’ मिलेगा। साथ ही अगर उसका हाइप किया हुआ वीडियो लीडरबोर्ड पर ऊपर जाता है, तो उसे भी इसकी नोटिफिकेशन मिलेगी।
  • क्रिएटर्स- क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब स्टूडियो में क्रिएटर्स को एक ‘Hype Card’ मिलेगा, जिसमें हफ्तेभर की पूरी प्रगति और हाइप पॉइंट्स का डेटा नजर आएगा।
यह भी पढ़ें -  Nikay Chunav : निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, आज जारी हो सकती है अधिसूचना

आने वाले अपडेट्स

यूट्यूब ने साफ किया है कि जल्द ही गेमिंग, फैशन और स्टाइल जैसी अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग लीडरबोर्ड लाए जाएंगे। इतना ही नहीं कंपनी ‘Paid Hype’ की भी टेस्टिंग कर रही है। जिससे क्रिएटर्स को एक्स्ट्रा इनकम का भी मौका मिल सकता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999