भीषण अग्निकांड, आग की चपेट में आई 20 झोपड़ियां, मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -
रुड़की में भीषण अग्निकांड, आग की चपेट में आई 20 झोपड़ियां, मची अफरा-तफरी

रुड़की में बीती रात लंढौरा क्षेत्र में 20 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई. आग की चपेट में आने से तीन मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग की लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

आग की चपेट में आई 20 झोपड़ियां

घटना शनिवार रात की है. मिली जानकारी के अनुसार लंढौरा में स्थित शिकारपुर गांव में झोपड़ी अचानक आग की चपेट में आ गई. देखते ही देखते आएग ने आसपास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक 20 झोपड़ियां जलकर खाक ही चुकी थी.

यह भी पढ़ें -  काले गुब्बारे हवा में उड़ाकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में

तीन मवेशियों की जिंदा जलकर मौत

बताया जा रहा है आग की चपेट में करीब 100 मवेशी आ गए. दमकल कर्मियों ने किसी तरह मवेशियों के बंधे रस्सों को खोलकर बचाया. आग की चपेट में आने से तीन मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गई. साथ ही वन गुर्जरों का सामान जलकर राख हो गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999