खलंगा के जंगलों में फेंसिंग को लेकर बवाल, पर्यावरण प्रेमियों ने शुरू किया जंगल बचाओ आंदोलन

Ad
खबर शेयर करें -

खलंगा के जंगलों में फेंसिंग को लेकर बवाल

देहरादून के खलंगा (khalanga forest) क्षेत्र में रिज़र्व फॉरेस्ट की भूमि पर फेंसिंग का मामला गरमाता जा रहा है. करीब 40 बीघा जंगल भूमि पर तारबाड़ किए जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल बचाने के लिए आगे आए हैं और जंगल बचाओ आंदोलन की तर्ज पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  सीएम की घोषणा के बाद भी गांव तक नहीं पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

खलंगा के जंगलों में फेंसिंग को लेकर बवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह जमीन इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) को लीज पर दी जा रही है, जिसके तहत रिज़र्व फॉरेस्ट एरिया में तारबाड़ की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जंगल को काटा गया या सीमित किया गया तो इससे पर्यावरण को नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें -  तमाम चुनौतियों के बीच भागीरथी नदी के टापू में फंसे हिरण के बच्चे का किया बड़ा रेस्क्यू,देखे वीडियो
Claim of giving Khalanga land on lease to ITBP
जंगल बचाओ आंदोलन

पर्यावरण प्रेमियों ने शुरू किया जंगल बचाओ आंदोलन

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सरकार और वन विभाग इस भूमि को संरक्षित क्षेत्र घोषित करें और किसी भी प्रकार की निर्माण या कब्जा प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए. साथ ही ITBP को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर भूमि आवंटित की जाए जिससे वन क्षेत्र की सुरक्षा बनी रहे. मामले ने धीरे-धीरे तूल पकड़ना शुरू कर दिया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999