05 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कपकोट सुरेश गढिया द्वारा किया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर

पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक पर्यटन कार्यक्रम के अंतर्गत 05 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कपकोट सुरेश गढिया द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने जू0हा0 स्कूल आरे से अग्निकुण्ड तक स्वयं राफ्टिंग की। विधायक ने जनपद में साहसिक पर्यटन की काफी सम्भावना बताई। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमें में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपनी शुभाकाना देते हुए कहा कि भविष्य में जनपद बागेश्वर में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में नये-नये स्थलों को विकसित किया जायेगा, जिससे जनपद बागेश्वर में देशी व विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी होगी। इस दौरान विधायक द्वारा जू0हा0 स्कूल आरे में वृक्षारोपण भी किया गया।

यह भी पढ़ें -  कल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, 1 मई तक सरकारी कार्यालय बंद करने के आदेश निरस्त

जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला योजना के अन्तर्गत जनपद में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण समय -समय पर कराया जाता है। 05 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड बागेश्वर के 24, कपकोट के 10 तथा गरूड के 06 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राफ्टिंग प्रशिक्षण का संचालन कु0म0वि0नि0 द्वारा किया जा रहा है। प्रबन्ध दिनेश गुरूरानी द्वारा विस्तार से छात्र/छात्राओं को राफ्टिंग से सम्बन्धित जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  डीएम नैनीताल बुधवार के स्थान पर प्रत्येक गुरूवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनमिलन कार्यक्रम

इस मौके पर निगम के राफ्टिंग गाइड राजेन्द्र सिंह, पदम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनोद धामी एवं मनोहर सिंह ऐरी, सहायक गाइड दीपक बिष्ट, कपिल ऐरी, वेद प्रकाश भटट् एवं प्रबन्धक साहसिक प्रबन्धन कु0म0वि0नि0 रमेश सिंह कपकोटी व पर्यटन कार्यालय के कार्मिक सुन्दर सिंह बोरा एवं हरीश जोशी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999