जन धन योजना के 10 साल पूरे, सीएम धामी बोले बैंकिंग सेवा से जुड़ रहा उत्तराखंड का जन-जन

खबर शेयर करें -

केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन-धन योजना को आज 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन-धन योजना को लेकर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की जन-धन योजना के माध्यम से 10 वर्षों में देश के वित्तीय समावेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है.

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा………. दो और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक इतनों की जा चुकी जान


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना ने करोड़ों भारतीयों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया है और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीएम ने कहा कि 10 साल की इस यात्रा में, जन-धन योजना से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग भी मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। इस योजना की सफलता के साथ हम सभी को एक सशक्त और समृद्ध भारत की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई : अमीन-अनुसेवक को किया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जन धन योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) एक राष्ट्रीय मिशन है जो वित्तीय समावेशन के लिए काम करता है. इस योजना के तहत, सभी तक बैंकिंग, बचत, जमा खाते, ऋण, बीमा, पेंशन जैसी वित्तीय सेवाओं को पहुंचाया जाता है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999