जिले में 1008 पोलिंग बूथ हुए स्थापित,संयुक्त रूप से डीएम व एसएसपी ने बताया

खबर शेयर करें -

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निर्विघ्न, निष्पक्ष एंव पारदर्शिता सम्पादन की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने संयुक्त रूप से एमबी डिग्री कॉलेज के इग्नू सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए जानकरी दी। उन्होने पत्रकारों को लोकतन्त्र के महापर्व की बधाई देते हुए बताया कि जनपद मे 1008 पोलिंग बूथ स्थापित किये है। जिसके तहत कल (शनिवार) को दुरूस्थ क्षेत्रों के कुल 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया एवं आज 888 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में 61 वनलेवल तथा 89 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन बनाये गये है, जिनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाऐ पूर्ण कर ली गई है, सुरक्षा व्यवस्थाए के लिए 11 कम्पनियों की पैरामिलेट्री फोर्स, 1156 विभिन्न पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, के जवान तैनात किये गये है। उन्होने कहा कि जनपद में 106 सैक्टर मजिस्टेªट तथा 35 जोनल मजिस्टेªट तैनात किये गये है चुनाव से सम्बन्धित कोई भी जानकारी या किसी पोलिंग स्टेशन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। कन्ट्रोल रूम नम्बर 05946-220044, 280280 तथा टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में मशीने एंव रिर्टिंग आफिसरों को अतिरिक्त मशीने उपब्लध कराई गई है। जिसकी सूचना राजनैतिक दलों को भी दे रखी है,उन्होने कहा कि 14 फरवरी को मतदान के दौरान सभी मीडिया कामिकोें को प्रत्येक दो-दो घण्टे मे मतदान की रिपोर्ट अपडेट की जायेगी।
————————————-
सहायक निदेशक सूचना मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 05946-220184
अपर. जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, 7055007024

Advertisement
यह भी पढ़ें -  घर लौट रहे भाई-बहन की बाइक खाई में गिरने से हुई भाई की मौत, बहन घायल, घर में मचा कोहराम।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999