11‌फिटा किंग कोबरा,कोबरा, पाइथन सहित 48 सांपो को किया जंगल में आजाद

खबर शेयर करें -

रामनगर:-सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी द्वारा रामनगर के विभिन्न रिहायशी इलाकों से रेस्क्यू किए गए भिन्न भिन्न प्रजाति के 48 सांपों को आबादी से दूर घने जंगलों में आजाद किया गया।

आजाद किए जाने वाले सांपों में 1 किंग कोबरा, 13 कोबरा,19 रेट स्नेक (धामन), 9 अजगर, 3 चेकर्ड कीलबैक, 2 करैत, कॉमन तथा 1 कॉपर हेडेड स्नेक शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  जिला न्यायाधीश के तत्वाधान मंें जंगलिगांव भीमताल में सत्यापन अभियान प्रारम्भ किया गया


इस मौके पर सेव द स्नेक सोसाइटी के संरक्षक जितेंद्र पपनै व अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप,किशन,अनुज कश्यप, विक्की कश्यप,राजेश कश्यप, अजय चद्रा, सोनिया सत्यवली, महेंद्र आर्य, आदि व वन विभाग कोसी ‌रेजं से वन ‌क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी,


वन दरोगा बीरेन्द्र प्रसाद पांडे, वाहन चालक मनोज तथा सर्प मित्र अर्जुन कश्यप, वहीं तराई पश्चिम ‌से वन क्षेत्राधिकारी देवद्र ‌रजवार, वन आरक्षी रेशु, वन आरक्षी भावना, दैनिक श्रमिक सुमन, चालक कमलेश, सर्प मित्र किशन कश्यप वहां मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999