पर्यटन विभाग के तत्वाधान में बौर जलाशय में प्रस्तावित 12 से 14 मार्च तीन दिवसीय साहसिक खेलो का आयोजन

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर :- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाने, प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग के तत्वाधान में बौर जलाशय में प्रस्तावित 12 से 14 मार्च तीन दिवसीय साहसिक खेलो का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हरिपुर बौर जलाशय में होने वाले प्रस्तावित खेल कार्यक्रमों के सफल सम्पादन हेतु जिसे जो दायित्व दिए गयें है वे उन्हे समय पर पूर्ण करें। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार कि कमी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय, सुरक्षा, विद्युत, भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्था आदि का प्रबन्ध सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्तावित खेल आयोजन का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये है कि कार्यक्रमों के सफल सम्पादन हेतु शीघ्र समिति गठित करें।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में आकर न्यूज़ एंकर ने काटी अपने हाथों की नस, पुलिस ने भेजा अस्पताल पति से था विवाद 


जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जलाशय में जल क्रीड़ाओं के अन्तर्गत क्यिाकिंग, केनोयिंग आदि खेलों का अयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि क्रीड़ा की टीमें पुरे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला पूर्ति अधिकारी जय किशन, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरएस आर्या, जिला क्रीड़ाधिकारी राशिका सिद्दकी, महासचिव भारतीय ओलम्पिक संघ डाॅ डीेके सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी एम एस नगन्याल उपस्थित जिला पर्यटन अधिकारी पी के गौतम उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-12 महिला पुलिस अधिकारियों के तबादले

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999