विधासभा चुनाव के तहत शनिवार को विधानसभा कपकोट की 14 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थल के लिए रवाना

Ad
खबर शेयर करें -

विधासभा चुनाव के तहत शनिवार को विधानसभा कपकोट की 14 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थल के लिए रवाना हुई, अन्य 362 पोलिंग पार्टियां मतदान के एक दिन पूर्व यानि रविवार को प्रस्थान करेंगी, जिन्हें आज मतदान सामाग्री वितरित की गई, ईवीएम रविवार प्रात: कल बूथ को प्रस्थान के समय दी जायेगी। 14 फरवरी को जनपद की दोनो विधानसभाओं में मतदान प्रात: 08.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक होगा। सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार की उपस्थित में शनिवार को विधानसभा

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में बारिश का कहर जारी,Badrinath highway फिर हुआ बंद

कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र की 14 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, जिनमें खलझूनी, कुवांरी, लाहुर, बोरबलडा, खलपट्टा, महरगाडी (नामतीचेटाबगड), कीमू, बाछम, खेती, कनौली, कालापैरकापडी, डौला, सोराग तथा खाती आदि है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरे मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होकर संपन्न करायें। उन्होने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान न केवल तटस्थ रहना है बल्कि तटस्थ दिखना भी है। उन्होने कहा निर्वाचन आयोग द्वारा हम सब को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, जिसे हमे बखूबी निवार्ध निभाना हैं। उन्होने कहा कि कोई भी मतदान कार्मिक किसी का भी आतिथ्य ग्रहण नहीं करेगा, कार्मिको के भोजन आदि की व्यवस्था संबंधित बूथों पर भोजनमाता के माध्यम से की गई है। उन्होने कहा निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होने मतदान पार्टियों को शांतिपूर्ण मतदान हेतु शुभकामानएं दी। इससे पूर्व सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार द्वारा प्रात: माइक्रो आब्जर्वरो की ब्रीफिंग की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, आरओ बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  शराब के नशे में फौजी पिता बना हैवान, दो साल की मासूम की पीट पीटकर ले ली जान

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999