मानसून में चुनौतियों से निपटने के लिए 15 टीमें रहेंगी तैनात, अधिकारियों को 24 घंटे फोन ऑन रखने के निर्देश

Ad
खबर शेयर करें -



मानसून की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रदेशभर में 15 टीमें तैनात रहेंगी। इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल ने मानसून के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को 24 घंटे अपने फोन ऑन रखने को कहा गया है।

मानसून की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रदेशभर में सडीआरएफ की 15 टीमें तैनात रहेंगी। 60 उप-टीमों ने भी विभिन्न स्थानों पर मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ ही सभी को अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटने जैसी घटनाओं को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ की दो टीमें 24 घंटे बैकअप के लिए तैयार रखी गई हैं

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी बहन, भाई ने गला रेत की हत्या

अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मानसून के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनकी ओर से अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों मे जेसीबी तैनात रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि नदी नालों के साथ ही सभी क्षेत्रों में फागिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  शराब माफियाओं पर शिकंजा, कच्ची शराब की भट्टी और 300 लीटर लहन की नष्ट

अधिकारियों को 24 घंटे फोन ऑन रखने के निर्देश
मानसून में आपदाओं को देखते हुए प्रदेश में सभी अधिकारियों को 24 घंटे मोबाईल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी को शिकायतों के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर जीसीबी की तैनाती की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999