मोबाइल चार्जिंग करते समय करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत

खबर शेयर करें -

 

मोबाइल चार्जिंग करते समय करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे गदरपुर के ग्राम रोशन पुर निवासी सुंदरलाल की 17 वर्षीय पुत्री किरण घर पर मोबाइल चार्ज कर रही थी। प्लग में चार्जर लगाते समय अचानक किरण करंट की चपेट में आ गई और काफी देर तक तार से चिपकी रही। किरण की चीख चिल्ला सुनकर परिजनों ने आनन-फानन में उसे तारों से अलग किया। तब तक वह अचेत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  फर्जी SOG बनकर वसूले 2 लाख रुपए, रुद्रपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 50 हजार रूपए किये बरामद।

आनन-फानन में परिजन किरण को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गदरपुर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत किरण को मृत घोषित कर दिया। परिजन किरण के पार्थिव शरीर को घर ले आए। 17 वर्षीय किरण राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेमपुर में कक्षा नौ की छात्रा थी और तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। किरण की असामयिक मौत से उसके पिता सुंदरलाल, मां भगवती देवी, 10 वर्षीय भाई अभिजीत एवं आठ वर्षीय बहन नैंसी का रो-रोकर  बुरा हाल हो गया। किरण की मौत से ग्रामवासियों में भी शोक की लहर बनी हुई है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह गोराया ने मृतक किरण के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। 

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999