बस गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टकराई, 18 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

Ad
खबर शेयर करें -

झारखंड : देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुई, जब कांवड़ियों से भरी एक 32-सीटर बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा महानगर की ओर से गांव चलो अभियान महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई संपन्न

इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मृतकों की संख्या कम से कम नौ हो सकती है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कई घायलों की हालत नाजुक है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999