भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से दो लोग घायल, इलाके में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

प्रदेश में बीते दो हफ्तों से बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हरिद्वार में बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बारिश के कारण मकान की छत गिरने से हादसा हो गया। इस हादसे में घर के अंदर सो रहे पति-पत्नी घायल हो गए। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगों ने दोनों को घर से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  यहां छठी मंजिल से कूदकर एमबीबीएस के सेकंड ईयर के छात्र ने की आत्महत्या

पति-पत्नी हुए घायल
मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर स्थित मोहल्ला घोसियान में बारिश के कारण मकान की छत गिर गई। छत उस समय गिरी जब परिवार अंदर सो रहा था।

इस दौरान अंदर सो रहे घर के मालिक सिकंदर और उनकी पत्नी बानो घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उनका मकान पुराने समय का बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण छत ढह गया।

यह भी पढ़ें -  चाय बागान की विवादित जमीन अब सरकारी सम्पत्ति में होगी मर्ज, जमीन की खरीद-फरोख्त से सम्बंधित लोगों को नोटिस जारी

स्थानीय लोगों ने परिवार को बचाया
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था। तेज आवाज के साथ छत का मलबा गिरने से घर में सो रहे सभी सदस्य जा गए। जिन्हें आस-पास के लोगों ने बाहर निकाला। जिस वजह से जान-माल का खतरा होने से बच गया। लेकिन दो लोग घायल हो गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999