जिला युवा कल्याण विभाग नैनीताल द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा किये जाने से नाराज ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने की बैठक

खबर शेयर करें -

जिला युवा कल्याण विभाग नैनीताल द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा किये जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने की पत्रकार वार्ता।
हल्द्वानी। विकासखंड हल्द्वानी की ब्लॉक रूपा देवी ने जिला युवा कल्याण विभाग व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पर विकासखण्ड में संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को न दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सख्त निर्देशों के बावजूद उक्त विभाग द्वारा विकासखण्ड की प्रमुख समेत पंचायत प्रतिनिधियों को विकासखण्ड में संचालित योजनाओं की जानकारी न देकर उनकी उपेक्षा की जा रही है जो कि सरासर जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जाना प्रतीत हो रहा है। जबकि सरकार द्वारा युवापीढ़ी को नशे की प्रवृति से बचाने व उनके उत्थान हेतु युवा कल्याण विभाग द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में युवक व महिला मंगल दलों का गठन कर युवाओं की खेलों में रुचि पैदा कर उन्हें खेल सामाग्री वितरित किये जाने का प्रावधान है। किन्तु विकास खण्ड में तैनात क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजदीप पंत द्वारा बिना प्रतिनिधियों को संज्ञान में लिए गुपचुप तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे जहां जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों में आक्रोश है साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनमानस तक नहीं पहुँच पा रही है ।

ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर वह गम्भीर हैं वह जिला युवाकल्याण विभाग की कार्यप्रणाली से प्रदेश के मुख्यमंत्री पंचायती राज मंत्री को पत्र भेजकर विभागीय अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों को अपमानित किये जाने की शिकायत करेंगी। उन्होंने कहा कि विकासखंड हल्द्वानी के अंतर्गत जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विकासखण्ड मुख्यालय में कोई जानकारी न होना बेहद चिंतनीय है। युवा कल्याण द्वारा न क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं ना ही क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य को कोई जानकारी दी जा रही है जो कि जनप्रतिनिधियों का घोर अपमान है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री को पत्र भेजकर जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को विकासखण्ड स्तर पर किसी भी कार्यों और के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों को सूचित करने को निर्देशित करने की भी मांग करेंगी । प्रेस वार्ता में क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे, रिंकू पाठक, कल्पना सामन्त, नीतीश बुधानी, अनिता बेलवाल, दीपक आर्या, सुरेश, भारती ,सोनी शर्मा, कमला आर्या, समेत तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।,

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां उप जिलाधिकारी द्वारा की गई छापेमारी, अवैध खनन कारोबारी वीडियो में डर के मारे नजर आए भागते