विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्ति पूर्वक समपन्न कराये जाने हेतु दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक विधान सभा में दो-दो मतदान केन्द्रोें को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया

खबर शेयर करें -

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्ति पूर्वक समपन्न कराये जाने हेतु दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक विधान सभा में दो-दो मतदान केन्द्रोें को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, इन चयनित मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समस्त मानकों का परिपालन सुनिश्चित किया जायेगा। दिव्यांग जनों हेतु सुगम एवं सरल मतदान कराये जाने हेतु सभी मतदान केन्द्रांे में रैम्प का निर्माण कर व्हील चेयर की व्यवस्था की जायेगी साथ ही आवश्यकता अनुसार दिव्यांग जनों हेतु व्हील चेयर, वैशाखी बिना हाथ वाले दिव्यांग जनों को ई0वी0एम0 संचालित करने हेतु छड़ी की उपलब्धता एवं कम दृष्टि वाले मतदाताओं को मैग्नीफाईग ग्लास उपलब्ध करायी जायेगी। दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों वाले मतदान केन्द्रों में सहयोग हेतु एन0सी0सी0 तथा एन0एस0एस0 के 300 से अधिक छात्रों को तैनात किया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक) को राजकीय वाहनों से मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस ले जाने हेतु सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है।

यह भी पढ़ें -  3 सूत्री मांगों को लेकर भोजन माताओं ने दिया धरना

नोडल अधिकारी दिव्यांग जन जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वर्तमान में विभाग द्वारा 5597 दिव्यांग जनों के सापेक्ष 5644 दिव्यांग जनों का मतदाता सूची में दिव्यागंता का प्रकार का चिन्ह्किरण किया गया है, इसके अलावा 11014 वरिष्ठ नागरिको (80 वर्ष से अधिक) को सुगम एवं सहज मतदान केन्द्र की सुविधा दिये जाने हेतु प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक सहायक नोेडल अधिकारी व तीन कार्मिकों द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। बताया गया कि विधान सभा क्षेत्र लालकुआं के अन्तर्गत 857 दिव्यांग तथा 1593 वरिष्ठ नागरिक, विधान सभा भीमताल क्षेत्रान्तर्गत 1184 दिव्यांग तथा 1417 वरिष्ठ नागरिक, नैनीताल विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत 867 दिव्यांग तथा 1594 वरिष्ठ नागरिक, हल्द्वानी विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत 792 दिव्यांग 2013 वरिष्ठ नागरिक, कालाढूंगी विधान सभा अन्तर्गत 1056 दिव्यांग तथा 2818 वरिष्ठ नागरिक के साथ ही रामनगर विधान सभा अन्तर्गत 888 दिव्यांग एवं 1579 वरिष्ठ नागरिक मतदाता है। जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी दिव्यांग जन द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभावार दिव्यांग मतदाताओं हेतु मॉडल बूथ भी बनाये गये है जिसके अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र लालकुआं के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाड़खेड़ा, भीमताल विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्यूड़ा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय झड़गांव तल्ला, नैनीताल विधान सभा अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ली सेठी तथा प्रेमबल्लभ राजकीय इण्टर कालेज बेतालघाट, हल्द्वानी विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत कुष्ठरोग आश्रम हल्द्वानी तथा मदरसा नैनीताल पब्लिक स्कूल इन्द्रानगर छोटी रोड, कालाढूंगी विधान सभा अन्तर्गत रा0प्रा0वि0 बंदरजूडा एवं रा0प्रा0वि0 पूरनपुर के साथ ही रामनगर विधान सभा अन्तर्गत रा0प्रा0वि0 बम्बाघेर एवं रा0प्रा0वि0 थारी को दिव्यांग मतदाताओं हेतु मॉडल बूथों के रूप में चिन्ह्ति किया गया है। नोडल अधिकारी दिव्यांग जन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तर पर असलम अली एवं हेम त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार लालकुआं के लिए संजय बिष्ट, भीमताल के लिए पूनम रावत, नैनीताल के लिए मो0 चॉद, हल्द्वानी के लिए राहुल चन्द्र आर्य, कालाढूंगी के लिए योगेश पाण्डे तथा रामनगर के लिए जसविन्दर सिंह को दिव्यांग जन (पी0डब्ल्यू0डी) को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999